संपत्ति के लालच में अपनी मां की हत्या

0
42

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा

नागभीड़ ( चंद्रपुर ) : पुलिस स्टेशन अंतर्गत बाम्हणी गांव में एक वृध्दा की जहर पीकर आत्महत्या मामले में उस समय नया मोड़ आया जब मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला की मृतका की मौत जहर से नहीं बल्कि गला घोटकर हुई है. पुलिस तुरंत हरकत में आयी और जांच पड़ताल कर महिला के हत्या के आरोप में उसके बेटे को गिरफ्तार किया है.

हत्यारे बेटे ने कबूला कि उसने ही संपत्ति के लालच में अपनी मां का गला घोटकर हत्या की है. पुलिस ने हत्यारे पुत्र दिवाकर रतिराम गजभे 45 को गिरफ्तार कर लिया है.

ब्राम्हणी निवासी रत्नमाला गजभे की लाश खेत में पायी गई थी. यह घटना वगत माह 9 नवंबर की है. पुलिस को अपने बयान में उसके पुत्र दिवाकर ने बताया कि उसकी मां ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. लेकिन शव की पोस्टमार्टम रिपेार्ट पुलिस को प्राप्त हुई तो उसमें खुलासा हुआ कि रत्नमाला गजभे की मौत आत्महत्या ना होकर हत्या है.

मृतक के सिर पर घाव के निशान और उसका गला घोटे जाने का रिपोर्ट में स्पष्ट होने पर पुलिस ने दिवाकर को जांच के लिए 3 दिसंबर को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने संपत्ति के लालच में अपनी मां की हत्या किए जाने का गुनाह कबूल लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह मां पर दबाव डाल रहा था कि सारी संपत्ति उसके नाम कर दें. परंतु उसकी अपने तीनों पुत्रों को समान रूप से संपत्ति का बंटवारा करना चाहती थी जिसके कारण उसने खेत में पहुंची मां का पीछा कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और आत्महत्या का स्वरूप दे दिया. पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया.

  • TAGS
  • Nagbhid
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Previous articleचंद्रपुर | भाजपा के अनेक महिला कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here