बाघ को खदेड़ने गए वनकर्मियों पर मधुमखियों ने किया हमला

0
16

गोंड़पिपरी ( चंद्रपुर ) : रविवार को दोपहर में गोंडपिपरी तहसील के शिवणी परिसर में बाघ नजर आने पर उसे जंगल की ओर खदेड़ने वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण जंगल गए थे लेकिन उन अचानक पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

मधुमक्खीयों के हमले से बचने के लिए वनकर्मी व ग्रामीण जंगल में भागते हुए कई पत्थरों पर तो कुछ नदी में गिरने से वनकर्मियों समेत 20 ग्रामीण घायल हो गए हैं।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Previous articleउद्या होणाऱ्या घुग्घुस (भारत) बंद ला व्यापारी बांधव तसेच सर्व नागरीकांनी सहकार्य करावे – राजूरेड्डी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here