गोंड़पिपरी ( चंद्रपुर ) : रविवार को दोपहर में गोंडपिपरी तहसील के शिवणी परिसर में बाघ नजर आने पर उसे जंगल की ओर खदेड़ने वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण जंगल गए थे लेकिन उन अचानक पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।
मधुमक्खीयों के हमले से बचने के लिए वनकर्मी व ग्रामीण जंगल में भागते हुए कई पत्थरों पर तो कुछ नदी में गिरने से वनकर्मियों समेत 20 ग्रामीण घायल हो गए हैं।