WCL भद्रावती के एकतानगर में बाघिन की दहशत

0
23

भद्रावती (चंद्रपुर) : वेकोलि एकता नगर कालोनी में बाघिन अपने तीन शावकों के साथ विचरण कर रहा है. नागरिकों ने देर रात देखने पर परिसर में डर का वातावरण निर्माण हुआ है. माजरी एरिया की चारगांव, तेलवासा, ढोरवासा, कुन्हाला की वेकोलि की खुली कोयला खदान बंद होने के चलते इस परिसर में बड़े पैमाने पर झुडपी जंगल तैयार हुआ है. यहां अन्य वन्यजीवों का विचरण होता है. पिछले वर्ष सिरणा नदी के पात्र में एक बाघ की मौत हुई थी.

ऐसे में अब विजासन प्रभाग के सामने एकतानगर कालोनी में बाघिन व तीन शावकों का मुक्त संचार करते समय कालोनी में निवासी पोटे नामक प्रत्यक्षदर्शी ने में देखा है. वहीं काम से आनेवाले वेकोलि कामगारों ने भी देखा है. तीन दिनों से कालोनी परिसर में डर का माहौल है. इसके चलते परिसर में रात व तड़के घूमनेवालों का प्रमाण कम हुआ है. इस संबंध में नागरिकों ने बताया कि इसकी जानकारी वेकोलि प्रशासन को दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here