कोविड संक्रमण की वजह से ग्राम पंचायत चुनाव 8 माह के बाद अब होने जा रहे है। राज्य में 14 हजार 234 ग्रामपंचायत है। इसमें चंद्रपुर जिले के 629 ग्रामपंचायत शामिल है। 15 जनवरी को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा और 18 जनवरी को वोट गिनती की जाएगी।
आमतौर पर ये देखा गया है कि चुनाव में पानी की तरह पैसा खर्च किया जाता है। लेकिन ग्राम पंचायत चुनाव में उम्मीदवार ऐसा नहीं कर सकेंगे। क्योंकि सदस्य संख्या के आधार पर सिर्फ 25 से 50 हजार रुपयो तक का ही खर्च उम्मीदवार कर सकेंगे। चुनाव आचारसंहितेनुसार ऐसा बंधन लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस बार सरपंच के चुनाव सीधे जनता में से नहीं किया जाएगा।
- 7 से 9 सदस्य – 25 हजार रुपये खर्च कर सकेंगे
- 11 से 13 सदस्य – 35 हजार रुपये खर्च कर सकेंगे
- 15 से 17 सदस्य – 50 हजार रुपये खर्च कर सकेंगे