चंद्रपुर : नवंबर माह के पहले ही दिन चंद्रपुर शहर में एक और हत्या होने से खलबली मची है. आरोपी राकेश ढोले ने दुर्गा उमरे (28) की निर्मम हत्या कर दी. राकेश का विवाह हो चुका है और उसे दो बच्चे भी है.
लेकिन वो पत्नी से दूर दुर्गा के पास रहने लगा था. उसकी पत्नी बार बार उसे बुला रही थी.
पिछले 8 माह से वो दुर्गा के साथ लीव इन मे था लेकिन उसका दुर्गा के साथ बार बार विवाद हो रहा था.
विवाद के दौरान ही राकेश की पत्नी भी जूनोना चौक में स्थित दुर्गा के घर पहुंच गई. तीनो में जमकर विवाद हुआ. राकेश का गुस्सा सातवें आसमान पर था. इसी गुस्से में उसने दुर्गा पर वार किया.
इसमे दुर्गा की मौत हो गई. राकेश ने खुद रामनगर पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.