राजुरा (चंद्रपुर) : मध्य चांदा वनविभाग राजुरा व विरुर वन परिक्षेत्र में आरटी 1 बाघ को हालही में पिंजरे में कैद कर नागपुर के गोरेवाडा भेजे जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन आज सोमवार की दोपहर में बाघ ने एक गाय पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मृत्यु हो गई, वहीं कल 1 नवंबर को बाघ ने एक गाय को गंभीर घायल कर दिया था. जिससे राजुरा तहसील ग्रामीण क्षेत्र में फिर एक बार दहशत फैल गई है.
आज सोमवार 2 नवंबर की दोपहर में राजुरा वनपरिकक्षेत्र के चुनाला बीट के कम्पार्टमेंट क्रं. 158 में सातरी निवासी नाना बोढे के गाय पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें गाय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
बता दें कि 1 नवंबर को चनाखा निवासी कमलेश सालवे के गाय पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया था. इस घटना की सूचना मिलते ही वनरक्षक शेंडे घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया गया.