चंद्रपुर | सैनिक स्कूल में OBC समाज को मिलेगा 27 प्रश आरक्षण

0
502

चंद्रपुर : चंद्रपुर के ओबीसी समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर समय समय पर चर्चा, ज्ञापन व आंदोलन के माध्यम से सरकार का ध्यानाकर्षण किया.
इस बीच चंद्रपुर समेत देशभर के Sainik School में ओबीसी समुदाय के विद्यार्थियों को 27 फीसदी आरक्षण देने की तैयारी देश के सुरक्षा विभाग ने जतायी है. सुरक्षा सचिव अजय कुमार ने इस संबंध में पुष्टि कर चंद्रपुर के राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ को अवगत कराया है. अब आरक्षण मिलने से ओबीसी पार्लमेंट कमेटी अध्यक्ष गणेश सिंह के प्रयासों की सराहना भी स्थानीय राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.बबनराव तायवाडे, कार्याध्यक्ष डा.खुशाल बोपचे, समन्वयक डा.अशोक जीवतोडे, महासचिव सचिन राजूरकर, दिनेश चोखारे, रणजीत डवरे, प्रा.शेषराव येलेकर, बबलू कटरे, विजय पिदूरकर, सुषमा भड , शाम लेडे, कल्पना मानकर ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here