चंद्रपुर जिले के 3 नगर परिषद के आरक्षण का ड्रा 10 नवंबर को

0
30

चंद्रपुर : जिले की तीन नगर परिषदों में आरक्षण का ड्रा 10 नवंबर को निकाला जाएगा. इनमें चिमूर नगर परिषद, सावली व पोंभूर्णा नगर पंचायतों का समावेश है. जिलाधिकारी अजय गुल्हाने ने मंगलवार 3 नवंबर को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए प्रारूप प्रभाग रचना को मंजूरी दी गई है.

प्रभाग के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के महिला, नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग व इसमें महिला और सर्वसाधारण प्रवर्ग की महिला का आरक्षण ड्रा पद्धति से निश्चित किया जाएगा.
चिमूर नगर परिषद के लिए संबंधित उपविभागीय अधिकारी प्रकाश संकपाल, सावली नगरपंचायत हेतु महादेव खेडकर, पोभुर्णा नगरपंचायत के लिए संजय कुमार डव्हले क 1 अध्यक्षता में 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे ड्रा पद्धति से सीटें तय की जाएगी.
इस आरक्षण ड्रा के समय संबंधित नगर परिषद, नगरपंचायत क्षेत्र के इच्छुक नागरिकों से उपस्थित रहने की अपील जिलाधिकारी अजय गुल्हाने ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here