घुग्घूस : शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी सन्नी खरकार के सुपुत्र 8 वर्षीय वीर आज शाम के साढ़े 5 बजे के दरम्यान शहर के पुराने बस्थानक परिसर के दुर्गा माता मंदिर से लापता होने की बात कही जा रही हैं।
परिजनों ने चारों ओर से ढूंढा किंतु वह नहीं दिखाई नहीं देने पर स्थानीय पुलिस थाने में इस घटना की जानकारी देकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस भी उसे ढूंढने की मुहिम में लगी हैं। खबर लिखे जाने तक वीर का कुछ पता नहीं चल पाया।
परिजनों का मार्मिक अपील हैं कि यदि वीर किसी को दिखाई दे तो कृपया 07172 285025 पर संपर्क कर जनकारी दे