‘नो मास्क नो एन्ट्री’ मुहिम चलाएं सांसद : धानोरकर

0
64

चंद्रपुर : राजस्थान सरकारने दो दिन पूर्व राज्य में सभी जनता को सार्वजनिक जगह मास्क लगाना अनिवार्य करने वाला बिल पास किया हैं। कोविड १९ का संक्रमण न फ़ैले इसलिए इस प्रकार का बिल पास करने वाला भारत में प्रथम राज्य होने पर हम अभिनंदन करते हैं।

इसी तर्ज पर महाराष्ट्र के महाविकास आघाडी सरकारने भी जनहितार्थ विशेष अधिवेशन बुलाकर महाराष्ट्र में भी मास्क अनिवार्य करनेवाला विधेयक पास कर अनिवार्यव करे ऐसी मांग सांसद बालू ( उर्फ) सरेश धानोरकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व राजस्वमंत्री बालासाहेब थोरात से की है।

दीपावली पर्व का त्योहार कुछ दिनों पर है। इस दौरान बड़े पैमाने पर नागरिको की बाजार भीड़ होती है।
दीपावली के बाद कोविड 19 की दुसरी फेरी आने की संभावना विशेषज्ञ बात रहे है। जिससे इस दौरान सतर्कता बरतना महत्वपूर्ण है।

कोरोना के दुसरे चरण से बचाव करने सभी ने मास्क लगाना बंधनकारक करना आवश्यक है। जिससे महाविकास आघाडी सरकारने सार्वजनिक जगह मास्क अनिवार्य करने बिल पास करे यह जनहितकारी मांग महाराष्ट्र के एकमात्र काँग्रेस के सांसद बालू धानोरकर ने की है। इसी के साथ इस विशेष अधिवेशन में केंद्र सरकारने किसान विरोधी कृषी विधेयक में दुरुस्ती कर किसान शेतकरी बचाव की भूमिका भी लेने की आवश्यकता है। महाविकास आघाडी सरकार किसान के हित की सरकार है। जिससे किसान, खेतिहर मजदूर हितकारक निर्णय लेने की मांग भी की गई। इस मांग का सभी स्तर से स्वागत किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here