दिल्ली में हो रहे आंदोलन के समर्थन में मुख्य मार्ग पर निद्रा आंदोलन

0
20

वर्धा : नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में हो रहे आंदोलन के समर्थन और कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर शनिवार को किसान अधिकार अभियान संगठन द्वारा आमगांव टोल नाका के पास निद्रा आंदोलन कर सरकार का विरोध किया गया।

बता दें कि, पिछले 8 दिनों से दिल्ली में नए कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के किसान आंदोलन कर रहे है। सरकार अपनी स्तर पर बातचीत कर रही है किंतु उस बातचीत का असर आंंदोलनकर्ता किसानों पर नहीं हो  रहा है। ऐसे में इस आंदोलन का असर पूरे देश में पड़ रहा है। वर्धा जिले में दो दिन पहले जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किसानों के समर्थन और नए कृषि कानून को वापीस लेने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया ।

शनिवार  को  आमगाव(खडकी) टोल नाका के पास किसान अधिकारी अभियान संगठन द्वारा दिल्ली में चल रहे आंदोलन के समर्थन और नए कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर निद्रा आंदोलन कर सरकार का निषेध किया गया।  इस आंदोलन में संगठन के प्रफुल कुकडे, विठ्ठल झाडे, प्रशांत बोरीकर, प्रविण पोकले, बालू सोनटक्के, सुनील लोनकर, ईमरान सैय्यद, समाधान पवार, अंबदास जाधव, सचिन लामसोगे समेत अन्य कार्यकार्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here