वणी | रोटरी क्लब ने जीते तीन पुरस्कार

0
47

वणी (यवतमाल) : सामाजिक कार्यों में विगत 7 वर्षो से सक्रीय रोटरी क्लब वणी को पहली बार अनिल उत्तरवार की अध्यक्षता में चंद्रपुर में संपन्न कार्यक्रम में नाशिक से गडचिरोली रोटरी 3030 डिस्ट्रिक्ट के अनुसर 3 पुरस्कार मिले है.

बेस्ट सेक्रेटरी रोट. निकेत गुप्ता, रोटरी क्लब ऑफ ब्लॅक डायमंड सिटी वणी को बेस्ट पब्लिक रिलेशन अवार्ड, डिस्ट्रिक्ट गव्हर्नर स्पेसिएल अप्रेसिएशन वणी क्लब को मिला है. 2019-20 के जिला गव्हर्नर रोटेरियन राजेंद्र भामरे के हाथो प्रदान करण्यात किया गया. इस अवसर पर सहाय्यक गव्हर्नर अरुण तिखे उपस्थित थे.

वणी शहरा के रोटरी क्लब में 32 सदस्य है. इनके द्वारा बड़े पैमाने पर सामाजिक कार्य किये जाते है. स्वतंत्रता दिवस, गणपती व दुर्गा देवी विसर्जन, निर्माल्य इकठ्ठा करना आदि कार्यो में रोटरी के सदस्य अग्रसर रहे है. एचआइवी बाधित बच्चो को पौष्टिक आहार देना, वणी रोटरी सदसीओ के जन्मदिन का खर्च किया जानेवाला पैसा अनाथ बच्चो को किराना देने के लिए खर्च किया जाता है.
रोटरी के अध्यक्ष अनिल उत्तरवार ने ” News Post ” को बताया कि वणी रोटरी क्लब को पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी व सदसीओ के सहयोग प्राप्त होने से ही आज हम कामयाबी हासिल कर पा रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here