धानोरा ( गढ़चिरोली) : धानोरा से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित चव्हेला रोड समीप के कम्पार्टमेंट 520 में रत के समय एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यहाँ पर स्थित एक ही पेड़ पर दोनों फांसी पर झूल गए. मृतकों में विद्या सदाशिव उसेंडी (22, पवनी) व राजेश लालसाय पोटावी (28, दराची) शामिल है.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही गढ़चिरोली जिले के एक प्रेमी युगल ने चंद्रपुर – गढ़चिरोली जिले की सीमा पाए से बहाने वाली वैनगंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की थी. उन मृतकों में प्रदीप राजू गिरडकर (20 ) और कांचन अरविंद नागोसे (17 ) शामिल थे.