नागपुर : शहर में एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ 2 साल तक दुष्कर्म कर युवक फरार होने की घटना सामने आई है। इस संबंध में
पीड़ित युवती की शिकायत पर गिट्टीखदान पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती के साथ आरोपी नीलेश संजय रामटेके (31) ने फेसबुक पर मित्राता की उनकी यह मित्रता कुछ दिनों बाद प्रेम में बदल गई। आरोपी नीलेश ने युवती को ठेकेदार होने की बात बताकर उसका मोबाईल नंबर लेकर उसके साथ निरंतर बात कर उसे शादी का झांसा देकर पीड़ित युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। उनकी यह प्रेम कहानी पिछले 2 वर्षों से चल रही थी।
लेकिन ऐन समय पर आरोपी नीलेश युवती को झांसा देकर भाग गया। इस बात की खबर पीड़िता को लगने पर उसने गिट्टी खदान पुलिस थाने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओ के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी।