जालना : औरंगाबाद जिले के करमाड में ओबीसी समाज का पहला मराठवाडास्तरीय सम्मलेन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में विजय वडेट्टीवार उपस्थित थे. देवेंद्र फडणवीस सुप्रीम कोर्ट है क्या? भाजप के हाथो में सत्ता दो तो मराठा समाज को आरक्षण मिलेगा ऐसा कुछ भाजपा नेता बोल रहे है. इसपर भी वडेट्टीवार ने फटकार लगाईं.
मराठा आरक्षण की वजह से ओबीसी समाज को नुक्सान होगा ऐसा डर कुछ लोगो को सत्ता रहा है. हम पूरी ताकद के साथ मराठा समाज के साथ है. मराठा समाज में से आरक्षण की मांग करना भी सरासर गलत है. अगर ऐसा हुआ तो मंत्री पद भी क्यों न खोना पड़ जाए लेकिन ओबीसी के आरक्षण को धक्का नहीं लगने दूंगा, ऐसा विजय वडेट्टीवार ने कहा.










