दर्दनाक हादसा : जन्मदिन मनाकर लौट रहे पांच में से चार की मौत

0
92

मूल शहर के थे रहनेवाले, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल

चंद्रपुर : मंगलवार की रात शहर से करीबन 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अजयपुर गाँव के पास खेत में से आ रहे एक ट्रैक्टर को हुंडई कार क्रमांक MH-34 AM -9297 ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह घटना मंगलवार रात करीबन 10.30 बजे दौरान घटी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में मूल शहर के अलग-अलग प्रतिष्ठित परिवारों के चार लोगों की मौत हो गई । इसमें राजुभाऊ पटेल और सलीम शेख व शिक्षक निमघडे, दो बच्चे विष्णु उधवानी शामिल हैं। हिरणभाउ शाह (गोगरी) पुत्र योग गोगरी गंभीर रूप से घायल हो गए।  सूत्रों के अनुसार यह सभी पांचों चंद्रपुर से अपना जन्मदिन मनाने आ रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here