चंद्रपुर : वेकोली बल्लरपूर क्षेत्र अंतर्गत गौवरी ओपन कॉस्ट के अंडर मैनेजर 25 सितंबर की शाम 4 बजे सास्ती – बल्लारपुर परिसर में बहने वाली वर्धा नदी के पुल से छलांग लगाई.
सूत्रों के मुताबिक 25 सितंबर की शाम 4 बजे अंडर मैनेजर रामचंद्र बानोत
(25) ने अपनी दुपहिया पुल के बाजू में रखकर वर्धा नदी में छलांग लगा दी इस घटना की जानकारी कुछ सास्ती के प्रत्यक्षदर्शियों ने दी है.
गौवरी ओपन कास्ट माईन में रामचंद्र अंडर मैनेजर के पद पर कार्यरत है. हाल ही में उन्हे वेकोलि में नौकरी लगी और वे अविवाहित है. वर्तमान में सास्ती टाउनशीप के गेस्ट हाउस में रहते है. सूत्रों अनुसार वह कुछ दिनों से मानसिक तनाव में होने की जानकारी मिली है. इन दिनों वर्धा नदी लबालब भरकर बह रही है.
राजुरा पुलिस वर्धा नदी किनारे एक टीम उनकी खोज शुरु कर दी. किंतु शनिवार की शाम तक उनका कुछ पता चल नहीं सका.
ज्ञात हो कि, वेकोली बल्लरपूर क्षेत्र के सेफ्टी मैनेजर अमित पोले (29) ने भी इस माह के 11 सितंबर को माजरी के पाटाला वर्धा नदी पुल पर अपनी मोटरबाइक खड़ाकर नदी में छलांग लगाई थी और शव घुग्घुस के वर्धा में दूसरे दिन मिला.