बल्लारपुर (चंद्रपूर) : कन्नमवार वॉर्ड में रहनेवाले अंकुश ग्याणशिंग वर्मा 32 वर्ष को उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजुरा की सिफारिस पर उपविभागीय दंडाधिकारी बल्लारपुर ने सोमवार को 6 जिलों से अगले 2 साल के लिए तडीपार किया है. उस पर शराब से जुड़े 12 मामले दर्ज है. इसके अलावा चोरी , डकैती, हत्या, मारामारी ऐसे अन्य मामले भी दर्ज है. बल्लारशा , रामनगर , नागभीड , अहेरी ( गडचिरोली ) थानों में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज है. उसपर मुंबई दारूबंदी अधिनियम की धारा 93 और फौजदारी प्रक्रिया संहिता 1973 अनुसार कुल 4 बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.
उसे कई बार समजाईश दी गई थी. लेकिन इसके बाद भी वो लगातार लोगों को धमकाता रहा. इसे देखते हुए उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजुरा ने जांच के बाद अंकुश वर्मा को तडीपार करने की सिफारिश की. उल्लेखनीय है कि इस दौरान अंकुश वर्मा का पक्ष भी सुना गया. इसके बाद उसे चंद्रपुर , गडचिरोली , वर्धा ( दारू बंदी जिले ) नागपुर , यवतमाल , भंडारा ( चंद्रपुर से सटे जिले ) ऐसे 6 जिलों में से तडीपार कर दिया गया. इस कार्रवाई की वजह से अवैध शराब विक्रेताओं में खलबली मची है.