घुग्घुस (चंद्रपुर) : कोरोना के संक्रमण ने आम नागरिकों से लेकर तो नेताओं तक सभी को अपनी चपेट में लेकर ये साबित कर दिया है कि उसके लिए सभी एक जैसे है. इन दिनों कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से जनता कर्फ्यू चल रहा है. लेकिन कोरोना की इस बारिश में भी भाजपा राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. उसने अब अपना ‘राजनीतिक छाता’ खोल दिया है. घुग्घुस में उसके द्वारा बांटे गए छाते, इसीलिए चर्चा का विषय बन गए है.
जिले में अभी जनता कर्फ्यू शुरू है. इसी बीच 26 सितंबर को यहां के प्रयास अर्बन को – आॅपरेटिव सोसायटी लि. घुग्घुस में सैकड़ों महिलाओं की भीड़ जमा हुई थी. जो महिलाएं इस संस्था की सदस्य है और जिन महिलाओं ने सौ रुपए भरे है, ऐसी महिलाओं को एक छाता बांटा गया. इन सभी छातों पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल चिन्हित है और विधायक सुधीर मुनगंटीवार का उस पर फोटो है?
कोरोना के संक्रमण काल में भाजपा की ऐसी भीड़ जुटाने की योजना को लेकर आम नागरिकों में आलोचना की जा रही है. कहा ये जा रहा है कि छाता बांटने की ये योजना ऐसे समय में नहीं होनी चाहिए थी.