पटोले, राऊत, वडेट्टीवार, पुगलिया और यशोमति के नाम चर्चा में
चंद्रपुर : राज्य की सरकार में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बालासाहब थोरात मंत्री बनाए जाने से अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद पर नए व्यक्ति की नियुक्ति करना जरूरी हो गया है. इस बार महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान विदर्भ के हाथ आने की संभावना होने से नाना पटोले, नितीन राऊत और विजय वडेट्टीवार इसके लिए प्रयासरत है.
कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी विदेश से लौटने के बाद प्रदेशाध्यक्ष तय हो सकता है. ऐसे में इस पद के लिए विदर्भ के अनुभवी नेता का चयन किया जा सकता है.
पुगलिया, यशोमति भी रेस में
अभी गांधी परिवार से करीबी संबंध और जानकार नेताओं के तौर पर विदर्भ के दो बड़े नामों पर भी चर्चा जोरों पर जारी है. इनमें चंद्रपुर के पूर्व सांसद नरेश पुगलिया और अमरावती की मंत्री यशोमति ठाकुर भी रेस में चल रही है. पूर्व सांसद पुगलिया ने कामगार क्षेत्र के माध्यम से करीबन 200 यूनियन बनाई है. जिसके अंतर्गत करीबन 2 लाख कामगार शामिल है. पार्टी और संगठन को संभालने का उनका अनुभव भी उनके कांग्रेस का प्रदेशाध्य
क्ष बनने के लिए दावेदारी का एक कारण बन गया है.