मनोज अधिकारी हत्याकांड के तीन आरोपियों को 5 अक्टूबर तक PCR

0
530

पुलिस ने हत्यास्थल से  35 प्रकार की सामग्री जप्त की है

चंद्रपुर : बंगाली कैम्प परिसर निवासी व्यवसायी व कांग्रेस समर्थक मनोज अधिकारी की बुधवार को हत्या किए जाने के बाद से ही बंगाली कैम्प परिसर में तनावपूर्ण शांति है. इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों के साथ ही तीसरे देबनाथ नामक आरोपी को भी गिरफ्तार कर 5 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. एक युवती को लेकर हनी ट्रैप की चर्चाएं यहां सुर्खियों में है.

शुक्रवार को रामनगर के थानेदार प्रकाश हाके ने इसे अफवाह करार दिया. वायरल वीडियो के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि इसका कोई संदर्भ हम नहीं ले रहे है. अभी पीसीआर में आरोपियों से पूछताछ जारी है. उनसे तरह – तरह की जानकारी मिल रही है. उसकी पुष्टि करना और किसी नतीजे तक पहुंचना इसमें अभी पुलिस जुटी है. सनद रहे, इस हत्याकांड के बारे में बंगाली कैम्प परिसर में तरह – तरह की अफवाहें है. भोजपुरी फिल्मों की स्ट्रगलर एक युवती की इसमे संलिप्तता को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच पुलिस हत्या के 48 घंटे बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. हालाकि पुलिस ने हत्यास्थल से 35 प्रकार की सामग्री जब्त की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here