खेत में लगा मोटर पंप शुरू करते समय हुआ हादसा
राजुरा ( चंद्रपुर ) : जिले की राजुरा तहसील के मौजा सिंधी इलाके में खेत में लगा मोटर पंप शुरू करते समय करंट लगने से एक पिता और पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गर्ई.
मिली जानकारी के अनुसार, 3 अक्टूबर की सुबह दोनों अपने खेत में फसल को पानी डालने के लिए मोटर पंप शुरू कर रहे थे. तभी करंट लगा और उनकी मौत हो गर्ई. पिता का नाम स्वप्नील सत्यपाल चहारे (32 वर्ष) है. बेटी 6 साल की होने की जानकारी है. उसका नाम पता नहीं चला है. खबर लिखे जाने तक बिजली विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे.