भद्रावती (चंद्रपुर) : शहर से खरीदकर लाई साइकिल घर के पास से चुराकर ले जानेवाले तीन नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया. उन पर बाल अपराध कानून अंतर्गत कार्रवाई की गई. नगर परिषद समीप आशीष सारडा के घर के सामने से दो दिन पूर्व खरीदकर लाई साइकिल चोरी गई थी. घटना की शिकायत भद्रावती पुलिस से की गई. पुलिस ने सुमठाणा परिसर से तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया. उनके पास से शहर से चोरी की दो नई साइकिल, जिसकी कीमत 14 हजार है. कार्रवाई थानेदार सुनील सिंह पवार के मार्गदर्शन में की गई.