अवैध रेती उत्खनन कर रहे चार वाहनों पर कार्रवाई

0
184

चंद्रपुर : तहसीलदार नीलेश गौंड व मंडल अधिकारी अशोक नवले घुग्घूस के दल ने वर्धा नदी के चिंचोली रेती घाट पर छापा मार कर अवैध रेती उत्खनन कर रहे 4 ट्रैक्टरों को जब्त किया है.
इस कार्रवाई के बाद 4 ट्रैक्टरों को घुग्घुस के नायब तहसीलदार कार्यालय में जमा किया गया. उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व भी चंद्रपुर के माइनिंग विभाग ने इसी रेती घाट पर कार्रवाई करते हुए एक हाइवा और 4 ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की थी. साथ ही परिसर के वढ़ा के रेती घाट से भी 2 ट्रैक्टरों पर जब्ती की कार्रवाई की गई थी. इस क्षेत्र में रेती तस्करी धड़ल्ले से जारी है. शिकायतों के बाद भी ये रूकने का नाम नहीं ले रही है.
उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों से वर्धा नदी के रेती घाटों की नीलामी नहीं हुई है. इसका पूरा फायदा रेती तस्कर उठा रहे है. हजारों ब्रास रेती चुराकर तस्कर मालामाल हो रहे हैं. वहीं राजस्व विभाग को करोड़ों रुपयों का नुकसान हो रहा है. स्थानीय नागरिकों की मांग है कि इन रेती तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here