चंद्रपुर | कोरोना पीड़ितों का मौतों का आंकड़ा निरंतर क्यों बढ़ रहा है ?

0
135

चंद्रपुर : चंद्रपुर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डाक्टर्स व दवाओं के साथ अन्य सामग्री की कमी के कारण मृत्यु का प्रमाण निजी अस्पतालों की तुलना में अधिक है, यह हालात राज्य में कमोबेश समान ही है. इस मामले में जांच करने की मांग शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद व कामगार नेता नरेश पुगलिया ने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से की है. उन्होंने कहा कि विदर्भ में चंद्रपुर जिले में ही कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा व मौतों का आंकड़ा निरंतर क्यों बढ़ रहा है ? इसकी भी जांच करने की मांग पुगलिया ने इस पत्र में की है. उन्होंने कहा कि जिला सरकारी अस्पताल में मृत्यु का प्रमाण 80 से 90 प्रतिशत है, जबकि निजी अस्पताल में यही प्रमाण 20 प्रतिशत तक है.
बीते 6 माह से चल रहे कोरोना के प्रकोप से नागपुर, अमरावती व अकोला में सराहनीय नियंत्रण
आया है, परंतु चंद्रपुर की हालत बद की बदतर बनी हुई है.
उन्होंने कहा है कि इसकी वजह सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डाक्टर्स के साथ पूरक स्टॉफ व दवा – सामग्री आदि का पर्याप्त न होना है.
बीते 6 माह से पालकमंत्री केवल आश्वासनों के ढोल बजा रहे हैं, परंतु रिक्त पद भरे नहीं जा सके है.
यह मामला केवल चंद्रपुर तक ही सीमित नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र में यही हालत होने का दावा भी पुगलिया ने अपने पत्र में किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here