दो शावकों का ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में जारी है इलाज
चिमुर (चंद्रपुर) : तहसील के खडसंगी समीपस्थ जंगल में 27 अक्टूबर को तीन शावक मिले थे. इनमें से एक शावक की मौत हो गई है. यह घटना गुरुवार, 29 अक्टूबर को घटित हुई. एनटीसीए के निर्देश के अनुसार उसका पोस्टमार्टम कर दहन किया गया. अन्य 2 शावकों का उपचार चंद्रपुर में चल रहा है. यह जानकारी गुरुवार को ताडोबा बफर के उपसंचालक ने दी है.
इस बीच इन शावकों की मां को वनविभाग की ओर से खोजा जा रहा है. खडसंगी के जोगमोगा जंगल परिसर में मंगलवार को वन कर्मचारी गश्त लगा रहे थे. उस समय उन्हें 3 शावक कमजोर हालत में नजर आए. लेकिन बाघिन नहीं आई तो दूसरे दिन 1 बछड़े की हालत नाजुक देख उसे उपचार के लिए चंद्रपुर के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर ले जाने का फैसला किया गया. हालांकि इसी बीच राह में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद राष्ट्रीय बाघ सुरक्षा प्राधिकरण (एनटीसीए ) के दिशा निर्देश के अनुसार 29 अक्टूबर को उसका पोस्टमार्टम कर दहन किया गया. इसी बीच 2 कमजोर शावकों को उपचार के लिए ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में लाया गया है. फिलहाल उनपर उपचार शुरू है. खड़संगी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत क्षेत्रिय कर्मचारी और विशेष बाघ संरक्षण दल के माध्यम से उन तीन शावकों की मां बाघिन की खोजबीन की जा रही है.